5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा महंगाई का झटका, LGP सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमत

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश की जनता को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यह इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पर किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

3 दिसंबर को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले है। इससे पहले लोगों को महंगाई का झटका है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में देश के चारों महानगरों में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 21 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 21 रुपए बढ़कर 1796.50 रुपए पर आ गए हैं। जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1728 रुपए से बढ़कर 1749 रुपए पर आ गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 22.5 रुपए इजाफा देखने को मिला है और दाम 1885.50 रुपए से बढ़कर 1908 रुपए पर आ गए हैं। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा 26.5 रुपए का इजाफा हुआ है और दाम 1942 रुपए से बढ़कर 1968.50 रुपए पर आ गए हैं।

दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है. जबकि कोलकामा में 929 रुपए, मुंबई 902.50 रुपए और चेन्नई में दाम 918.50 रुपए है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia