आर्यन खान ड्रग्स केस: NCB के गवाह प्रभाकर की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
पिछले साल क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर चर्चा में आया था। उस दौरान प्रभाकर ने एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे।
आर्यन खान केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। NCB के गवाह प्रभाकर साइल की मौत हो गई है। उनके वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, प्रभाकर साइल की मौत मुताबिक हार्ट अटैक से हुई है। पिछले साल क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर चर्चा में आया था। उस दौरान प्रभाकर ने एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे।
प्रभाकर ने इस केस में दावा किया था कि उसने ड्रग्स केस में मामला सुलटाने के लिए 25 करोड़ की डील की बात करते सुना था। प्रभाकर सैल ने उस समय कहा था कि यह पूरी तरह रिश्वतखोरी का मामला था। उसके इस आरोप के बाद राजनीति और गरमा गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Apr 2022, 9:52 AM