अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की ज्यादातर धाराओं को हटाने का ऐलान किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दो महीने से नजरबंद फारूक उमर अब्दुल्ला से नेशनल कांफ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में मुलाकात की है। फारूक अब्दुल्ला से उनके घर पर मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।

अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा ने फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद कहा, “हम खुश हैं कि वे दोनों नेता ठीक हैं। निश्चित रूप से वे राज्य के घटनाक्रम से पीड़ित हैं। अगर राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी है तो मुख्यधारा के नेताओं को छोड़ना होगा।”

नेशनल कांफ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात करने की इजाजत में मिली थी। इसके बाद जम्मू से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में फारूक अब्दुल्ला से मिलेगा पहुंचा।

अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है।

अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात से पहले नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू ने कहा था, “शिष्टमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिला था और उनसे पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी, राज्यपाल ने अनुमति दे दी।”

अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की ज्यादातर धाराओं को हटाने का ऐलान किया था। राज्य से धारा 370 हटाए जाने से एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत घाटी के सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। तभी से यह सभी नेता नजरबंद हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने जम्मू के नेताओं को नजरबंद से आजाद किया है।

अनुच्छेद 370: श्रीनगर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रिनिधिमंडल, देखें तस्वीरें

जम्मू के नेताओं को नजबंद से आजाद करने के बाद सरकार की ओर से यह बयान आया था कि धीरे-धीरे घाटी के नेताओं को भी छोढ़ा जाएगा। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। राज्य में अभी कई जिलों में पाबंदी लगी हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। घाटी में आने जाने वालों पर कड़ी रखी जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Oct 2019, 10:13 AM