सेना के अलर्ट जवानों ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, पिछले हफ्ते भी हुई थी नापाक कोशिश
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "12/13 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था, जिसे हमारे सतर्क सैनिकों ने उपयुक्त रूप से विफल कर दिया।"
सेना के अलर्ट जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "12/13 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था, जिसे हमारे सतर्क सैनिकों ने उपयुक्त रूप से विफल कर दिया।" बयान में कहा गया कि आगे के विवरण बाद में साझा किए जाएंगे।
बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया।
गौरतलब है कि आतंकी सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश में रहते है। लेकिन सेना की मुस्तैदी के चलते वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाते। दूसरी ओर पिछले करीब दो महीनों के दौरान 50 से ज्यादा आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले दिनों दावा किया था कि नियंत्रण रेखा के उसपार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बने अलग-अलग लांचिंग पैड पर करीब 150 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं जबकि 500 से 700 के करीब अन्य आतंकवादी 11 कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: विचाराधीन कैदियों की बढ़ती संख्या से सुप्रीम कोर्ट चिंतित, कहा- पुलिस तंत्र जैसा नहीं लगना चाहिए लोकतंत्र
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia