छतरपुर: बागेश्वर धाम से देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार,परिक्रमा पथ पर लगा रहा था चक्कर
युवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है और वह शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता है। हिरासत में लिए गए युवक के पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक युवक तमंचा लेकर घुस गया।देसी कट्टे के साथ यह युवक परिक्रमा पथ पर घूम रहा था।जानकारी के मुताबिक इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है और वह शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता है। हिरासत में लिए गए युवक के पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बायानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसलिए लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं युवक धीरेंद्र शास्त्री पर हमला करने तो नहीं आया था। फिलहार उसके मंसूबों का पता नहीं चल सका है। अभी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia