मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां ने किया अखिलेश यादव से समझौता, यूपी चुनाव की जंग में ट्विस्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक मेल-मुलाकातों के जरिए रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं। ताजा मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है और चुनावी समझौता किया है।
अपना दल के कृष्णा गुट की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाली कृष्णा पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है और सीट बंटवारे पर चर्चा बाद में होगी। उन्होंने कहा, "हम बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।"
दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेटी अनुप्रिया, जो अपना दल के दूसरे धड़े की मुखिया हैं, बीजेपी की सहयोगी हैं और केंद्रीय मंत्री हैं। उनके पति आशीष पटेल विधान परिषद के सदस्य हैं। कृष्णा पटेल के गुट वाले अपना दल के दावे का समाजवादी पार्टी ने पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia