अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित, जानिए कैसी है अब उनकी तबीयत?

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। बताया गया है कि अनुपम खेर की पत्नी, ऐक्ट्रेस किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक, उन्हें मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है। चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था।

सूद के मुताबिक, पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था। ऐसे में उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। तब से उनका लगातार इलाज चल रहा है।


सूद ने आगे बताया कि उनको लगातार अस्पताल जाना पड़ रहा है। साथ ही यह भी बताया कि सांसद खेर की स्थिति अब बेहतर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia