एक और ट्रेन हादसा, रतलाम में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मुंबई ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बड़ा हादसा होने से बच गया। रतलाम रेलवे स्टेशन के पास ईंधन-पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।
मध्य प्रदेश के रतलाम में बृहस्पतिवार रात एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे ‘यार्ड’ के निकट पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि रेल यातायात बाधित हुआ है। अधिकारी ने कहा, “मार्ग पर आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं।” घटना के वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए हैं।
डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, "गुजरात के राजकोट से भोपाल के बेरानिया भौरी की ओर जा रही पेट्रोलियम पदार्थ से भरी एक मालगाड़ी रात करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इससे कुछ समय के लिए दिल्ली-मुंबई मार्ग की अपलाइन प्रभावित हुई, जबकि डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन जारी है। हालांकि, इस घटना के कारण दो ट्रेन कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia