ओडिशा में एक और रेल हादसा! बारगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी की 5 बोगियां, 3 दिन पहले बालासोर में टकराई थी 3 ट्रेनें

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा हुआ है बरगढ़ जिले के मेंधापल्‍ली के पास मालगाड़ी की पांच बोगियां बेपटरी हो गईं है।

ओडिशा के बरगढ़ जिले के मेंधापल्‍ली के पास मालगाड़ी की पांच बोगियां बेपटरी हो गईं है।
ओडिशा के बरगढ़ जिले के मेंधापल्‍ली के पास मालगाड़ी की पांच बोगियां बेपटरी हो गईं है।
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। बरगढ़ जिले के मेंधापल्‍ली के पास मालगाड़ी की पांच बोगियां बेपटरी हो गईं है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।

यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले ओडिशा के बालासोर के पास शुक्रवार शाम करीब शाढ़े 7 बजे हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पहले डिरेल होकर बगल वाली पटरी पर पर जा गिरे।

दूसरी तरफ से शालीमार से चेन्नई जा रही रोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। हावड़ा और कोरोमंडल एक्सप्रेस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां भी ट्रैक से उतर कर दूसरी पटरी में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 275 लोगों से अधिक की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia