मोदी सरकार में बैंक घोटाला जारी, इस कंपनी ने पीएनबी के बाद अब इलाहाबाद बैंक को लगाई 1,774 करोड़ की चपत
भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी और उसके निदेशकों पर कथित तौर पर बैंकिंग प्रणाली से धन की हेराफेरी करने का आरोप है। इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने बीपीएसएल में बैंक फंसे हुए धन के विरुद्ध पहले ही 900.20 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की है।
पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने कहा है कि उसे भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) ने 1,774.82 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। इलाहाबाद बैंक ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि फोरेंसिक ऑडिट और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि बैंक के कर्जदार बीपीएसएल ने 1,774.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी और उसके निदेशकों पर कथित तौर पर बैंकिंग प्रणाली से धन की हेराफेरी करने का आरोप है। इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने बीपीएसएल में बैंक फंसे हुए धन के विरुद्ध पहले ही 900.20 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की है।
बैंक ने कहा, “कंपनी ने बैंकों के समूह से धन जुटाने के लिए बहीखातों में हेराफेरी करके बैंक के धन का अनुचित इस्तेमाल किया है। इस समय मामला एनसीएलटी में प्रगति के चरण में है और बैंक को खाते में रिकवरी की उम्मीद है।”
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार में एक और बैंक घोटाला, अब इस कंपनी ने पीएनबी को लगाई 3800 करोड़ रुपए की चपत
इलाहाबाद बैंक को चूना लगाने का यह मामला प्रकाश में आने से पहले पिछले हफ्ते पीएनबी ने बयान जारी कर कहा था कि भूषण पावर एंड स्टील ने उसे 3,805.15 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। पीएनबी ने कहा था कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंक कर्ज में धोखाधड़ी की और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बही-खतों में गड़बड़ी की है। पीएनबी ने धोखाधड़ी की जानकारी आरबीआई को दे दी है। पीएनबी ने कहा कि बीपीएसएल ने बैंक कोष का गबन किया है और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बही-खतों में गड़बड़ी की है। बैंक ने अनुसार यह मामला एनसीएलटी यानी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में लंबित है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- RBI
- पीएनबी
- PNB
- Punjab National Bank
- इलाहाबाद बैंक
- Allahabad Bank
- Reserve Bank Of India
- PNB Frauds
- Bhushan Power And Steel LTD
- भूषण पावर एंड स्टील