एक और रेल हादसा, असम में अगरतला-मुंबई एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
हादसे के कारण आज और कल मणिपुर, दक्षिणी असम, त्रिपुरा और मिजोरम के बीच ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। लुमडिंग-बरदारपुर पहाड़ी खंड के सिंगल ट्रैक से बड़ी संख्या में एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें गुजरती हैं। ये लाइन मणिपुर, दक्षिणी असम, त्रिपुरा और मिजोरम को जोड़ती है।
देश में लगातार रेल हादसों की कड़ी में गुरुवार को एक और हादसा जुड़ गया। असम के दीमा हसाओ जिले में गुरुवार शाम को लुमडिंग डिवीजन के डिबालोंग स्टेशन के पास अगरतला-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे से पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। एक शख्स को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने कहा कि दीमा हसाओ जिले में एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई जाने वाली अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गुरुवार सुबह अगरतला से रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन दोपहर करीब चार बजे लुमडिंग-बरदारपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो अचानक ट्रेन का इंजन समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिलने के बाद बचाव और बहाली कार्य तेज हो गया है। दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन को घटनास्थल पर मदद के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है। कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन, रंगिया-सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन और सिलचर-गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगरतला-लोकमान्य तिलक ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण गुरुवार और शुक्रवार को मणिपुर, दक्षिणी असम, त्रिपुरा और मिजोरम के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बता दें कि बड़ी संख्या में एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें दीमा हसाओ जिले के अंतर्गत लुमडिंग-बरदारपुर पहाड़ी खंड के सिंगल ट्रैक से गुजरती हैं। ये लाइन मणिपुर, दक्षिणी असम, त्रिपुरा और मिजोरम को जोड़ती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia