जनता पर महंगाई की एक और मार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 149 रुपये तक की बढ़ोतरी, बिगड़ा रसोई का बजट
रसोई का बजट आज से बढ़ने वाला हैं, क्योंकि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी हो गई है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में आज बुधवार 12 फरवरी 2020 से करीब 149 रुपये का इजाफा हुआ है।
बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 149 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 896 रुपये हो गई है। आज से नई दरें लागू हो गई है।
वहीं मुंबई के लोगों को अब 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आज से अब नया रेट 829.50 रुपये हो गया है। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा। इससे पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था। कारोबारियों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।
बता दें कि दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे। जबकि जनवरी में 714 रूपए 50 पैसे थे, जो कि मंगलवार तक जनता इसी रेट पर गैस ले रही थी, लेकिन आज से उन्हें 144.50 ज्यादा देना होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia