कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: भारत की झोली में एक और गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक
वेटलिफ्टिंग के 85 किलोग्राम भारवर्ग में वेंकट राहुल ने गोल्ड मेडल जीता।
वेटलिफ्टिंग: वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक
भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ गया है। वेटलिफ्टिंग के 85 किलोग्राम भारवर्ग में वेंकट राहुल ने गोल्ड मेडल जीता है।
वेटलिफ्टिंग: पुरुष वर्ग में वैंकट राहुल का मुकाबला जारी
वेटलिफ्टिंग: पुरुष वर्ग के 85 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के वैंकट राहुल का मुकाबला चल रहा है।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: अरुणा रेड्डी ने 44. 400 और प्रणति दास ने 43. 900 अंक जुटाए
सतीश शिवलिंगम को 50 लाख रुपये का इनाम
कॉमनवेल्थ गेम्स में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले सतीश शिवलिंगम को 50 लाख रुपये का इनाम देने की तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है।
बॉक्सिंग: सरिता देवी क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
बॉक्सिंग में सरिता देवी ने गीटेंस को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स: जिमनास्टिक्स का मुकाबला जारी
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: एकल महिला वर्ग के फाइनल में भारत की प्रणति दास और अरुणा रेड्डी अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। जिमनास्टिक्स में इन दोनों खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।
साइक्लिंग ट्रैक: मनजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूके
साइक्लिंग ट्रैक के 15 किमीटर स्क्रेच रेस में भारत के मनजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं। वे अपनी हीट में 13वें स्थान पर रहे। हर हीट में पहले 12 खिलाड़ी फाइनल्स के लिए प्रवेश करते हैं।
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सतीश शिवलिंगम को बधाई दी
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हॉकी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया है। हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन मैच के आखिरी मिनट में पाकिस्तान की ओर से गोल करने पर मुकाबला ड्रॉ हो गया।
वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर सतीश शिवलिंगम को सुरेश रैना ने दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने दी सतीश शिवलिंगम को बधाई
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सतीश शिवलिंगम को बधाई दी
स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने दी सतीश शिवलिंगम को बधाई
तैराकी : श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में
भारतीय तैराक श्रीहरि नटारज ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला। तीन हीटों में शीर्ष-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे।
सतीश ने दिलाया भारत को एक और स्वर्ण
भारत के भारोत्तोलक खिलाड़ी सतीश कुमार शिवालिंगम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। सतीश ने भारोत्तोलन की पुरुषों के 77 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत को सोने का तमगा दिलाया। सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा। उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia