दिल्ली: 7 दिनों से चल रहा अनशन अन्ना ने फडणवीस से 7 मिनट की बातचीत के बाद तोड़ा
दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहा अन्ना हजारे का अनशन खत्म हो गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जूस पिलाकर अन्ना का अनशन तुड़वाया।
दिल्ली के रामलीला मैदान में 7 दिनों से चल रहा अन्ना हजारे का अनशन खत्म हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अनशन स्थल पर पहुंचे और जूस पिलाकर अन्ना का अनशन तुड़वाया। बताया जा रहा है कि प्रधाननमंत्री कार्यालय द्वारा भेजा गया ड्राफ्ट अन्ना हजारे ने स्वीकार कर लिया है। मंच पर मौजूद अन्ना के साथियों ने यह दावा किया कि केंद्र सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं, जिसके बाद अन्ना ने अनशन खत्म किया है।
अन्ना हजारे की मांगें:
- किसानों को कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिले
- कृषि मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा और पूरी आजादी मिले
- 60 साल से ऊपर उम्र वाले किसानों को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन मिले
- लोकपाल विधेयक पारित हो और लोकपाल कानून तुरंत लागू किया जाए
- लोकपाल कानून को कमजोर करने वाली धारा 44 और धारा 63 का संशोधन रद्द हो
- हर राज्य में लोकायुक्त नियुक्त किया जाए
- चुनाव सुधार के लिए सही फैसला लिया जाए
अन्ना हजारे लोकपाल कानून लागू करने समेत कई मांगों को लेकर 23 मार्च से अनशन पर थे। उनका वजन 5 किलो से ज्यादा घट गया है और अनशन की वजह से उनका रक्तचाप भी गिरा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Central Government
- Farmer
- Anna Hazare
- Lokpal
- दिल्ली
- अन्ना हजारे
- लोकपाल कानून
- किसान
- केंद्र सरकार
- रामलीला मैदान
- Ramlila Maidan