दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गोमांस के अवशेष मिलने की खबर पर भड़के लोग, हिन्दू संगठनों नेनेशनल हाईवे जाम किया
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नेशनल हाईवे-9 पर हिंडन नदी पुल के पास चार पैर, सिर और धड़ का हिस्सा सहित कुल छह टुकड़े पड़े हुए पाए गए। राहगीरों की नजर अवशेष पर पड़ी तो वाहनों के पहिये थमने शुरू हो गए। देखते ही देखते हिंडन पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को नेशनल हाईवे-9 पर हिंडन नदी पुल के पास गोमांस के कुछ अवशेष मिलने के दावे से हड़कंप मच गया। खबर फैलते ही हिन्दू संगठनों के लोग भड़क गए और उन्होंने बड़ी संख्या में हाईवे पर जाम लगा दिया। वे गोहत्यारों को पकड़ने और कठोर दंड देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नेशनल हाईवे-9 पर हिंडन नदी पुल के पास चार पैर, सिर और धड़ का हिस्सा सहित कुल छह टुकड़े पड़े हुए पाए गए। राहगीरों की नजर अवशेष पर पड़ी तो वाहनों के पहिये थमने शुरू हो गए। देखते ही देखते हिंडन पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
अवशेष मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। इसके बाद हिन्दू संगठनों के कई लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद वे अवशेष लेकर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि ये नेशनल हाईवे है। 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है। इसके बावजूद गोहत्यारे यहां अवशेष फेंककर चले गए।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल भारी पुलिस बल मौके पर है। जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों के पहिये थम गए हैं, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है और वाहन चालकों और सवारियों को परेशानियां हो रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia