आंध्र प्रदेश के कर्नूल में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

हादसे में मारे गए लोगों में 8 महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि बस में यह सभी लोग सवार थे और तीर्थ यात्रा पर थे। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही एक लॉरी से भिड़ गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आंध्र प्रदेश के सुबह-सुबह कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मारे गए लोगों में 8 महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि बस में यह सभी लोग सवार थे और तीर्थ यात्रा पर थे। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही एक लॉरी से भिड़ गई।

कुर्नूल पुलिस के मुताबिक, बस में कुल 18 लोग थे। बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसा कुर्नूल से लगभग 25 किलोमीटर दूर मदापुरम में सुबह 4 बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने बताया कि यह जत्था चित्तूर जिले के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहा था। हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों के शरीर गाड़ी के ही अंदर बुरी तरह से दब गए थे। शवों को निकालने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Feb 2021, 8:25 AM