साइड इफेक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एस्ट्राजेनेका का फैसला, दुनिया भर से कोविड वैक्सीन वापस लेने का किया ऐलान

एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन वापस लेने के पीछे वजह भी बताई है। कंपनी ने कहा कि महामारी के बाद जिस तरह से कोविड वैक्सीन की सप्लाई की गई, उससे बाजार में जरूरत से ज्यादा वैक्सीन हो गई थी। ऐसे में कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने दुनिया भर के बाजार से अपनी वैक्सीन वापस लेने का बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला ऐसा समय में लिया है जब दुनिया भर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी।

एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन वापस लेने के पीछे वजह भी बताई है। कंपनी ने कहा कि महामारी के बाद जिस तरह से कोविड वैक्सीन की सप्लाई की गई, उससे बाजार में जरूरत से ज्यादा वैक्सीन हो गई थी। ऐसे में कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है।


कंपनी ने कहा कि बाजार में जब से अलग-अलग तरह की कोरोना वैक्सीन आई हैं, तब से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की मांग में गिरावट दर्ज की गई है। वैक्सीन का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया गया है। खबरों  के मुताबिक, कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने के लिए 5 मार्च को ही आवेदन किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia