दिल्ली में भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर गिरी छत, 6 घायल, शहर के कई इलाकों में जलजमाव से बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 6 लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान कई कारें भी दब गईं।

हादसे की तस्वीर भी सामने आई हैं, जिसमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई है। वहीं, कार में बैठे लोगों मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लोगों की मश्किलें बढ़ गई हैं। सड़कों पर जलजमाव हो गया है। शहर के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। बारिश के बाद लोधी रोड बर जलजमाव देखा गया।

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलजमाव हो गया है। कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घुटनों तक यहां पानी भर गया है।


दिल्ली के मोती बाग में भी ऐसे ही हालात हैं। बारिश के बाद यहां भी सड़क पर जलजमाव देखा गया। सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia