अब 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी लगेगा टीका, कोरोना के बढ़ते कहर के बीच केंद्र का फैसला
देश में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। लेकिन इस दौरान पूरे देश में कोरोना लहर से बिगड़े हालात के बाद आज केंद्र सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी एक मई से वैक्सीन देने का फैसला किया है।
देश में कोरोना वायरस के भयावह होते कहर के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आज ऐलान किया कि देश में अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
हालांकि, सरकार ने अभी केवल 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है, लेकिन यह तय नहीं हुआ है कि इन लोगों को वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी या नहीं। सरकारी की ओर से कहा गया है कि इस पर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी और इसे लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल भी जारी करेगी।
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की उम्र सीमा को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका दिया जाए। राहुल गांधी पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि देश में सभी लोगों को कोरोना का टीका दिया जाए।
गौरतलब है कि देश में अब तक 45 साल से ऊपर की उम्र वालों को ही कोरोना वैक्सीन दी जा रही थी। लेकिन इस दौरान पूरे देश में आई कोरोना वायरस की खतरनाक लहर से बिगड़े हालात के बाद आज सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी एक मई से वैक्सीन देने का फैसला किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia