लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत यूपी के 5 शहरों में लगाया जाए एक सप्ताह का लॉकडाउन, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश
उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना से निपटने के लिए सरकारी तंत्र की नाकामी के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पीएम के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत राज्य के 5 शहरों में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी लखनऊ समेत 6 शहरों में एक सप्ताह का यानी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाए। कोर्ट ने लखनऊ के अलावा जिन शहरों में लॉकडाउन का आदेश दिया है उनमें प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर, औद्योगिक शहर कानपुर और प्रयागराज शामिल हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं राजधानी लखनऊ की हालत बेहद खऱाब है। यहां लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं तो अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में कई-कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है।
इसके अलावा लखनऊ में ऑक्सीजन के लिए भी लोग मारे-मारे फिर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia