असम: तिनसुकिया में 5 लोगों की हत्या के विरोध में 12 घंटे का बंद, जगह-जगह किए जा रहे हैं प्रदर्शन

तिनसुकिया जिले के खेरोनी में गुरुवार रात को 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने उल्फा के आतंकियों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए पांच लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

असम के तिनसुकिया में 5 लोगों की हत्या के विरोध में बंगाली यूथ संगठन ने जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है। बंद के दौरान जिले में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

तिनसुकिया जिले के खेरोनी में गुरुवार रात को 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने उल्फा के आतंकियों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए पांच लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस हमलावरों का एक समूह ढोला-सादिया पुल के करीब इस गांव में आया और उन्होंने रात करीब 8 बजे पांच से छह लोगों को उनके घर से बाहर बुलाया और उनके ऊपर फायरिंग कर दी।

एक पुलिस ने बताया कि उन्होंने उन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर रात के अंधेरे में फरार हो गए पुलिस को संदेह है कि बंदूकधारी उल्फा उग्रवादी संगठन से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे कायरतापूर्ण हमला बताया। उन्होंने कहा, “अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इस तरह की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे।” सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने राज्य के मंत्रियों तपन गोगोई और केशव महंत को डीजीपी कुलाधार साइकिया के साथ मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सवाल करते हुए ट्वीट किया, “क्या यह हालिया एनआरसी घटनाक्रम का परिणाम है।”

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस संगीन अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2018, 9:48 AM