हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, व्हिप के उल्लंघन पर स्पीकर ने की कार्रवाई

स्पीकर पठानिया ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत 6 माननीय विधायकों के खिलाफ शिकायत विधायक और मंत्री हर्ष वर्धन जी के जरिए हमारे सचिवालय को मिली थी। इसके बाद मैंने दोनों पक्षों को सुना और अपना फैसला सुनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतपाल पठानिया ने कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों पर अपना फैसला सुना दिया है। स्पीकर ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है।

स्पीकर पठानिया ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत 6 माननीय विधायकों के खिलाफ शिकायत विधायक और मंत्री हर्ष वर्धन जी के जरिए हमारे सचिवालय को मिली थी। इसके बाद मैंने दोनों पक्षों को सुना और अपना फैसला सुनाया है।

स्पीकर ने आगे कहा, "विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया। उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया। मैंने सभी पक्षों को सुना। मेरे आदेश के 30 पन्ने हैं।  मैंने इस मामले पर पूरी सुनवाई की। अच्छी तरह से सुनने के बाद ही फैसला दिया है।" 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia