जिन्हें नहीं डालने दिया वोट, पीड़ा सुनाने वो आ रहे थे लखनऊ, पुलिस ने हिरासत में लिया, ताकि चुनावी घपला न खुल जाए: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी में जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे। इससे बीजेपी के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन लोगों को हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है, जिन्हें कुंदरकी में उपचुनाव के दौरान वोट डालने नहीं दिया गया या फिर उनका वोट किसी और ने डाल दिया।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे बीजेपी के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है।"
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल और देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उत्तर की बीजेपी सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Nov 2024, 10:52 AM