अखिलेश यादव ने SP की सभी संगठनात्मक इकाइयों को किया भंग, जल्द ही नए लोगों के नाम का होगा ऐलान
एसपी प्रमुख ने रविवार को ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और फिर हाल में दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद यह कदम उठाया गया है।
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए दो लोकसभी सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय संगठन इकाइयों को भंग कर दिया। इस फैसले के बाद पार्टी के सभी अग्रणी संगठन, महिला विंग और सेल भी भंग हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन और फिर हाल में दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भी पार्टी की करारी हार के बाद यह कदम उठाया गया है।
हालांकि, आज के फैसले से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को अलग रखा गया है औप वह अपने पद पर बने रहेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव जल्द ही विभिन्न पार्टी संगठनों का पुनर्गठन कर नए लोगों को शामिल करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jul 2022, 4:22 PM