गैंगस्टर विकास दुबे के घर से बरामद हुई पुलिस से लूटी गई AK 47 और इंसास राइफल्स, सहयोगी शशिकांत गिरफ्तार

बीते 2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हथियार बरामद भी किया गया है। बता दें कि शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कानपुर के बिकरू गांव में बीते 2 जुलाई की रात पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शशिकांत से पूछताछ के आधार पर मुठभेड़ में लूटी गई पुलिस की AK-47 रायफल, 17 कारतूस और इंसास रायफल के 20 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को सोमवार देर रात्रि दो बज कर पचास मिनट पर चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में जानकारी दी कि लूटा गया असलहा उसके और विकास दुबे के मकान में छिपा है।


इस जानकारी के बाद विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल और 17 कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद किए गए। ये हथियार कानुपर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे।

वहीं पुलिस के मुताबिक पूछताछ में शशिकांत ने कई नाम उजागर किए हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों में विकास दुबे के साथ अमर दुबे, अतुल दुबे, प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, बउवन, हीरू, शिवम, जिलेदार, राम सिंह, उमेश चंद्र, गोपाल सैनी, अखिलेश मिश्रा, बिपुल, श्यामू बाजपेई, राजेंद्र मिश्रा, बाल गोविंद दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री शामिल थे। पुलिस ने इनमें से विकास दुबे, अमर दुबे, अतुल दुबे, प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, बउवन को मुठभेड़ में मार गिराया है। दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है।


गौरतलब है कि विकास दुबे 10 जुलाई को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ की टीम विकास को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी तभी बीच में विकास की गाड़ी पलट गई। इसके बाद विकास दुबे ने पुलिसकर्मी की पिस्टल को छीनकर भागने लगा फायरिंग करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं जिसमें विकास दुबे की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 1.3 करोड़ के पार, अब तक 5.72 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

WHO के ‘अलर्ट’ पर राहुल गांधी बोले- भारत में इस हफ्ते 10 लाख पार कर जाएगा कोविड मामलों का आंकड़ा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Jul 2020, 1:29 PM