Maharashtra: इंस्टा पर 56 लाख तो FB पर 41 लाख फॉलोअर, फिर भी वोट मिले सिर्फ 155, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की शर्मनाक हार

एजाज खान को महज 155 वोट हासिल कर पाए। ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है। नोटा को भी इस सीट पर 1298 वोट मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से शिव सेना के हारुन खान ने 65,396 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी की डॉ. भारती लावेकर 63,796 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। ये सीच सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रही, चर्चा इसलिए क्योंकि यहां से अभिनेता और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान ने अभी अपनी किस्मत आजमाई।

एजाज ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वोटर्स ने उनके दावों की हवा निकाल दी। आपको बता दें, एजाज खान को चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव के लिए टिकट मिला था। जिसके बाद एजाज के लिए खुद चंद्रशेखर ने भी मुंबई पहुंचकर प्रचार किया था। लेकिन वह मुश्किल से वोटों के मामले में तीन अंकों तक पहुंच पाए हैं।

Maharashtra: इंस्टा पर 56 लाख तो FB पर 41 लाख फॉलोअर, फिर भी वोट मिले सिर्फ 155, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की शर्मनाक हार

एजाज खान की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स है। एजाज खान 22 राउंड की काउंटिंग के बाद केवल 155 वोट हासिल कर पाए। ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है। नोटा को भी इस सीट पर 1298 वोट मिले। इस सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था।


सोशल मीडिया ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी बुरी हार के लिए 'ईवीएम खराबी' को जिम्मेदार ठहराया। “ईवीएम का खेल है सब.. जो सालों से प्रतियोगिता करा रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, फिर बहुत कम वोट लाए हैं. मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं. और कोशिश करता रहूंगा. पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुदका ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ खर्च किए 15 दिन में, वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भय्या।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia