एम्स के डायरेक्टर गुलेरिया की बड़ी चेतावनी, बता दिया, आने वाले कितने हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक!
एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में अगले 6-8 हफ्तों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है और इसे रोकना असंभव है। उन्होंने कहा कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर से कोविड प्रोटोकॉल की कमी है।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग सहमे हुए हैं। खबरो के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर अगले 6-8 हफ्तों में दस्तक दे सकती है। इस बात की जानकारी एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दी है। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि तीसरी लहर से बचा नहीं जा सकता है।
एक समाचार चैनल से बातचीत में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनलॉक शुरू होने के बाद लोगों में लापरवाही फिर से दिखने लगी है। लोगों ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर से भी कोई सबक नहीं लिया है। लोगों की भीड़ एक बार फिर जुटने लग गई है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो अगले 6 से 8 हफ्तों में तीसरी लहर आ सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में अनुमानित समय से पहले तीसरी लहर आ सकती है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से गठित की गई एक्सपर्ट्स कमेटी ने दी थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Jun 2021, 11:56 AM