यूपी में विरोध के बाद बिजली कनेक्शन की दरों में बढ़ोतरी का फैसला टला, फ‍िलहाल नहीं होगा इजाफा

अगर प्रस्ताव मंजूर होता है तो नया कनेक्शन लेने और इस्टिमेंट के आधार पर बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर, पोल, मीटर लेना 15 से 20 प्रतिशत तक महंगा हो जाता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में लोगों को बिजजी बिल को लेकर थोड़ी रहात की खबर है। नए कनेक्शन की दरों में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इसे स्थगित कर दिया है। आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह ने पावर कारपोरेशन को संशोधित प्रस्ताव देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन की दरें आम जनता और छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक होनी चाहिए।

अगर प्रस्ताव मंजूर होता है तो नया कनेक्शन लेने और इस्टिमेंट के आधार पर बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर, पोल, मीटर लेना 15 से 20 प्रतिशत तक महंगा हो जाता। पावर कॉरपोरेशन की कॉस्ट डेटा बुक की दरों में तीन साल से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले 2019 में उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में बढ़ोतरी की गई थी।


मौजूदा समय में बिजली विभाग द्वारा दी जाने वाली उपभोक्ता सामग्री में 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर की कीमत 56,780 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 59,364 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था। वहीं 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की कीमत 1,04,596 रुपये से बढ़ाकर 1,13,162 रुपये करने का प्रस्ताव था। हालांकि सिंगल फेस प्रीपेड मीटर और थ्री फेस प्रीपेड मीटर की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं दिया गया था।

सिंगल फेस प्रीपेड मीटर की कीमत 6,016 रुपये और थ्री फेस की कीमत 11,341 रुपये है। सिंगल फेस इलेक्ट्रॉनिक मीटर का दाम 872 से बढ़ाकर 1,070 रुपये करने और थ्री फेस इलेक्ट्रॉनिक मीटर का दाम 2,921 से घटाकर 2,017 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था। वहीं, लेबर ओवरहेड चार्ज-ग्रामीण (2 किलोवॉट) की दर 150 रुपये से बढ़ाकर 178 रुपये करने और पांच किलोवॉट से कम के लिए यह चार्ज 398 रुपये से बढ़ाकर 455 रुपये करने की तैयारी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia