'केंद्र में नई सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर में 14 आतंकी हमले हुए', प्रियंका बोलीं- जवानों की शहादत चिंता की बात
सेना ने कुपवाड़ा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस दौरान छिड़ी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया और दावा किया कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 आतंकी हमले हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इन आतंकी हमलों में 15 जवानों की शहादत हुई जो देश के लिए चिंता की बात है।
सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस दौरान छिड़ी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए।
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद और चार जवानों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार आने के बाद पिछले 49 दिनों में 14 आतंकी हमले हुए हैं जिनमें 15 जवानों की शहादत हुई है जो देश के लिए बहुत चिंता की बात है।
प्रियंका ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia