महाभियोग प्रस्ताव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने लिखा- 11 जनवरी को खत्म हो गया ट्रंप का कार्यकाल
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने सोमवार शाम अपनी वेबसाइट पर लिखा कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कार्यकाल 11 जनवरी को खत्म हो चुका है। यही बात उपराष्ट्रपति माइक पेंस के लिए भी लिखी गई। इसमें कार्यकाल खत्म होने का समय भी दिया गया था।
क्या राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अगर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई डोनल्ड ट्रंप की बाोयोग्राफी को देखें तो उस पर साफ लिखा है कि डोनल्ड ट्रंप का कार्यकाल 11 जनवरी, 2021 को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो चुका है।
इसी तरह उप राष्ट्रपति माइक पेंस की बायोग्राफी वाले पेज पर भी लिखा गया कि उनका कार्यकाल 11 जनवरी को खत्म हो गया है। पेंस का कार्यकाल ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने के 4 मिनट बाद यानी 11 जनवरी को शाम 7 बजकर 46 मिनट पर खत्म होने की बात कही गई।
हालांकि बाद में इन दोनों संदेशों को विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से हटा दिया गया, लेकिन बाद में वेबसाइट पर संदेश आने लगा कि वेबसाइट पर कुछ टेक्निकल दिक्कत है।
गौरतलब है कि अमेरिकी संसद भवन में पिछले बुधवार को हुई हिंसा के लिए प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेट सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार मानते हुए उन पर महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया। डेमोक्रेट सांसदों के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में इस प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान हो सकता है। प्रस्ताव पेश होने के बाद प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता स्टेनी होयर ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो ट्रंप पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति होंगे जिन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए रिपब्लिकन सांसद एलेक्स मूने ने कहा कि सदन को इसे नामंजूर कर देना चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia