गोवा के बाद उत्तर प्रदेश में BJP को चुनाव से पहले बड़ा झटका, विधायक आर के शर्मा सपा में हुए शामिल
बदायूं को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने 2017 में बदायूं के बिल्सी में 1993 के बाद पहली बार जीत दर्ज की थी और आरके शर्मा यहां से विधायक चुने गए थे। शर्मा ने मतदान के 21 दिन पहले ही टिकट मिलने के बाद भी जीत दर्ज की थी।
गोवा में एक मंत्री और एक विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में भी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बदायूं के बिल्सी से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा ऐन चुनाव से पहले बीजेपी को चौंकाते हुए आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बदायूं के बिल्सी से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई। बदायूं को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने बदायूं के बिल्सी में 1993 के बाद पहली बार 2017 में जीत दर्ज की थी और आरके शर्मा यहां से विधायक चुने गए थे। शर्मा ने मतदान के 21 दिन पहले ही टिकट मिलने के बाद भी जीत दर्ज की थी।
दरअसल आरके शर्मा बिल्सी में काफी दिन से बीजेपी की गतिविधियों में सक्रिय नहीं थे। बीजेपी भी उनको नजरअंदाज करते हुए बिल्सी में अलग से तैयारी कर रही थी। बदायूं में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा के दौरान भी जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिल्सी पहुंचे थे तब भी शर्मा उपस्थित नहीं हुए थे। इसके अलावा जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिला मुख्यालय पर जनसभा की थी, तो सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे, लेकिन आर के शर्मा इसमें शामिल नहीं हुए थे।
पिछले दिनों बरेली से इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इनके समाजवादी पार्टी में जाने की बात भी सुनाई पड़ी थी। 2017 विधानसभा चुनाव में वह अचानक बीजेपी में आकर बिल्सी से चुनाव लड़े थे और जीते थे। वह महज 21 दिन में विधायक बन गए थे। हालांकि, अब उनके ऐन चुनाव से पहले सपा में जाने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia