घर से निकलने से पहले जान लें, नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली जाने पर लग चुकी है पाबंदी
अगर आप नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं और किसी काम से दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लग चुकी है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही जा सकते हैं वह भी सरकारी पास से।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली से सटे गाजियाबाद के बाद अब नोएडा ने भी दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को सील कर दिया है। अब नोएडा-दिल्ली के बीच आना-जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं मीडिया से जुड़े लोगों को भी दिल्ली जाने के लिए पास की जरूरत होगी। यह आदेश नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जारी किया है।
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि चिकित्सा विभाग की सिफारिश के बाद साफ हुआ है कि नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लोगों के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए यह पाबंदी लगाई गई है।
इस आदेश में मीडिया कर्मियों के लिए भी पास लेना जरूरी कर दिया गया था। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद कहा गया कि मीडिया कर्मियों के लिए 22 अप्रैल यानी आज भर सिर्फ दफ्तर के आई कार्ड को दिखाकर आने-जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें शाम तक पास लेना जरूरी होगा। इसके लिए
इससे पहले गाजियाबाद के डीएम ने भी सोमवार को ऐसा ही आदेश जारी कर गाजियाबाद-दिल्ली सीमा को सील कर दिया था। इस आदेश में भी सिर्फ आवश्यक सेवाओं वालों को ही आने जाने की छूट दी गई थी।
दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश पर मंगलवार सुबह से पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली गाजियाबाद सीमा पर अचानक भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी थी और लंबा जाम लग गया। रोके गए लोगों में ऐसे भी थे जिनके पास वैध पास थे लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।
दिल्ली सीमा पर कुछ इलाकों में दोनो तरफ से आ रहे मीडियाकर्मियों को भी पुलिस ने रोक दिया। मीडियाकर्मी अपने परिचय पत्र भी दिखाते रहे। इसके बाद भी दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले पत्रकारों को भी रोक दिया गया। यह कहकर कि पाबंदी सबके लिये है। उसके बाद कुछ पत्रकारों को काफी मान मनुहार के बाद और आगे से ध्यान रखने की चेतावनी देकर निकलने दिया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia