अरुणाचल के बाद अब बिहार में बीजेपी ने नीतीश को घेरा, पार्टी नेता ने गृह मंत्रालय छोड़ने की उठाई मांग

बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से हमला बोला है। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार से गृह विभाग छोड़ने की मांग की है। साथ ही पासवान ने बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी पर भी सवाल उठाया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

अरुणाचल प्रदेश में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के 'दर्द' से जेडीयू के नेता अभी उबरे भी नहीं थे कि बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए गृह मंत्रालय छोड़ने की मांग कर दी है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान ने शनिवार को राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय छोड़ने की मांग की है।

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले संजय पासवान ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि गृह विभाग को स्वतंत्र रूप से चलाने का जिम्मा किसी और मंत्री को दे देना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं कि गृह विभाग को चलाने वाला मंत्री बीजेपी का ही हो, जेडीयू के भी किसी नेता को नीतीश कुमार इसका जिम्मा दे सकते हैं।

साथ ही पासवान ने बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से एक ही व्यक्ति गृह सचिव क्यों है, यह नीतीश कुमार को बताना चाहिए। आमिर सुबहानी बीते 15 साल से राज्य के गृह सचिव हैं। मुख्यमंत्री के पास अगर कोई इसका कारण या जवाब नहीं है तो फिर आमिर सुबहानी को हटाकर यह जिम्मा किसी दूसरे पदाधिकारी को दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बिहार में हाल में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार विधि व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरता आ रहा है। खास बात ये है कि कानून-व्यवस्था की समस्या पर अक्सर सरकार में शामिल बीजेपी भी विपक्ष के सुर में बात कर नीतीश कुमार को घेरती रहती है। फिलहाल बीजेपी के नेता के इस बयान के बाद जेडीयू के किसी नेता ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात विधायकों में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद विपक्ष लगातार जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते को लेकर निशाना साध रहा है। ऐसे में बीजेपी नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगना तय है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia