फिल्म 'आदिपुरुष' पर चौतरफा बवाल के बाद आखिरकार मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- 'मैं हाथ जोड़कर...'

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। बीते दिनों उसके डायलॉग को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर की काफी आलोचना हुई थी। अब मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दर्शकों से माफी मांगी है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!।

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में दिखाए गए कई पात्रों के डायलॉग्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था, जिसके बाद से लगाता फिल्ममेकर और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर थे। गुस्से में दर्शकों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई थी। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia