मुश्किलों में अभिनेत्री नयनतारा, फिल्म अन्नपूर्णी की पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ जबलपुर में केस दर्ज, ये है आरोप
ज्ञापन के जरिए बताया गया कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। फिल्म में कई अनर्गल टिप्पणियां भी की गईं।
फिल्म अभिनेत्री नयनतारा मुश्किलों में है। दरअसल, फिल्म 'अन्नपूर्णी' में भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई है।
जिनके ऊपर एफआईआर हुई है, नीलेश कृष्णा (निर्देशक), नयनतारा (कलाकार), जतिन सेठी (निर्माता), आर रविन्द्रन (निर्माता), पुनीत गोईका (निर्माता), सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल हैं।
आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।
ज्ञापन के जरिए बताया गया कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। फिल्म में कई अनर्गल टिप्पणियां भी की गईं।
वहीं फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को भी प्रदर्शित किया गया है। पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia