अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा, पहाड़ से पत्थर गिरने से एक महिला की मौत, दो घायल
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने महिला यात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने दो पुलिसकर्मियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में रविवार को अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने की घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई और दो स्थानीय पुलिसकर्मी घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, एक मृतक महिला तीर्थयात्री की पहचान 53 वर्षीय उर्मीलाबेन के रूप में की गई है। इसके अलावा बचाव दल के दो स्थानीय पुलिसकर्मी, जिनकी पहचान मुहम्मद सलीम और मुहम्मद यासीन के रूप में की गई है, पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गए।
तीनों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन महिला तीर्थयात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को सेना ने बचा लिया और निजी हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने महिला यात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने दो पुलिसकर्मियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस प्रमुख ने दोनों पुलिसकर्मियों की वीरता और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की सराहना की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia