नागालैंड: कोयला खदान में हादसा, भूस्खलन में 6 मजदूरों की मौत, 4 मजदूर घायल

सभी मजदूर कोयला खदान में खनन गतिविधियों में लगे हुए थे, तभी अचानक हुए भूस्खलन में उनमें से छह की जिंदा दबकर मौत हो गई। सभी छह मृतक मजदूर असम के गोलाघाट जिले के रहने वाले थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

नागालैंड के वोखा जिले में गुरुवार को एक कोयला खदान में दुर्घटना के बाद छह श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, मजदूर कोयला खदान में खनन गतिविधियों में लगे हुए थे, तभी अचानक हुए भूस्खलन में उनमें से छह की जिंदा दबकर मौत हो गई। सभी छह मृतक मजदूर असम के गोलाघाट जिले के रहने वाले थे। घायलों को दीमापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौतें कोयला खदान में आग लगने के कारण हुई हैं, न कि भूस्खलन के कारण।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia