दिल्ली में नमाज अदा कर रहे लोगों को बेेलगाम कार ने कुचला, 17 घायल, नाराज लोगों ने की तोड़फोड़
राजधानी में पूर्व दिल्ली के खुरेजी इलाके में उस वक्त नमाजियों में हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार ने नमाज अदा कर रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें 17 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
ईद के मौके पर बुधवार को यहां एक तेज रफ्तार कार ने नमाज अदा कर रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें 17 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
यह हादसा पूर्व दिल्ली के खुरेजी इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ। इसके तुरंत बाद ही इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस घटना की जानकारी के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। सैकड़ों की तादात में एकत्र हुए लोगों ने जगतपुरी थाने का घेराव कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे।
खबरों के मुताबिक, नाराज लोगों ने तोड़फोड़ से डीटीसी की एक बस सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।
पुलिस उपायुक्त (शहादरा) मेघना यादव ने कहा, “17 लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया है और हमने आरोपी ड्राईवर का पता भी लगा लिया है। हम उसे गिरफ्तार करेंगे।” इस तरह सुरक्षा की चूक, खासकर ईद के मौके पर कैसे हुई, इसकी छानबीन जारी है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Jun 2019, 4:59 PM