जम्मू-कश्मीर: औरंगजेब के बाद कांस्टेबल जावेद की हत्या, अगवा कर आतंकियों ने उतारा मौत के घाट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम को कार में सवार 3 से 4 हथियारबंद आतंकियों ने कुलगाम के वेहिल गांव पहुंचकर फायरिंग की थी और फिर कांस्टेबल जावेद डार को कार में अगवा कर ले गए थे।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शहीद कांस्टेबल जावेद डार को पुलिस के जवानों ने श्रद्धांजलि दी।अपने जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए पुलिसकर्मी जावेद डार का शव कुलगाम के परिवान गांव से आज ही बरामद किया गया था। जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार, 5 जुलाई को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। खबरों के मुताबिक, जावेद को अगवा कर हत्या करने की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम को कार में सवार 3 से 4 हथियारबंद आतंकियों ने वेहिल गांव पहुंचकर फायरिंग की थी और फिर कांस्टेबल जावेद डार को कार में अगवा कर ले गए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच अभी कर रही थी कि इसी दौरान उनका शव कुलगाम से बरामद हो गया।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल जावेद पिछले 5 साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त कांस्टेबल जावेद को आतंकियों ने अगवा किया, उस वक्त वह अपनी मां को दवा देने जा रहे थे। उन्होंने अपने अधिकारियों को बताया था कि उनकी मां हज पर जा रही है और उन्हें दवाइयों की जरूरत है।
यह कोई पहला मामला नहीं जब किसी पुलिसकर्मी की आतंकियों ने हत्या कर दी है। इससे पहले इसी इलाके में पिछले महीने कांस्टेबल औरंगजेब को आतंकियों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे ईद की छुट्टियां मनाने अपने घर जा रहे थे। 14 जून की शाम को उनका शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव से बरामद हुआ था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Terrorist
- जम्मू-कश्मीर
- आतंकी
- Jammu & Kashmir
- हिजबुल मुजाहिद्दीन
- पुलिसकर्मी जावेद डार
- पुलिसकर्मी की हत्या
- Body of Policeman
- Javid Ahmad Dar
- Policeman Abducted