द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप ने बीजेपी को घेरा, कहा- चर्चा से क्यों भाग रही है BJP

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्पीकर के सिर पर बंदूक लगाकर तो आप अपनी बात नहीं मनवा सकते, स्पीकर के सामने आपको अपनी बात तो रखनी पड़ेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, 'द्वारका एक्सप्रेसवे पर जो कथित भ्रष्टाचार हुआ, नेशनल हाईवेज को बनाने में जो भ्रष्टाचार हुआ, उस पर चर्चा करने से बीजेपी भाग क्यों रही है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के अंदर जो कैग की रिपोर्ट आई है वो हमारी बनाई हुई तो है नहीं। अगर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है तो चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि स्पीकर के सिर पर बंदूक लगाकर तो आप अपनी बात नहीं मनवा सकते, स्पीकर के सामने आपको अपनी बात तो रखनी पड़ेगी। स्पीकर लगातार उनसे कहती रहीं कि आपको भी बात रखने का मौका दिया जाएगा। आप थोड़ा धैर्य से सुनिए। लेकिन फिर भी हमारी दलित स्पीकर से बतमीजी की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia