‘माफीनामे’ के बाद आम आदमी पार्टी में घमासान, भगवंत मान का ‘आप’ के पंजाब प्रमुख पद से इस्तीफा

मान का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स व्यापार में शामिल होने के अपने बयान पर माफी मांगी थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख भगवंत मान ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मान ने ट्वीट कर कहा, "मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन पंजाब के आम आदमी के रूप में मेरी ड्रग माफिया और सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।"

मान का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स व्यापार में शामिल होने के अपने विवादित बयान पर माफी मांगी थी।

मान लोकसभा में संगरूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्हें मई 2017 में पंजाब का पार्टी प्रमुख बनाया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia