यूपी चुनाव के लिए आप ने 100 उम्मीदवारों की सूची तो जारी कर दी, साथ ही कहा- बाद में बदले जाएंगे कुछ प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें लखनऊ, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, गाजियाबाद आदि के उम्मीदवार हैं। लेकिन पार्टी ने साथ ही कहा कि बाद में इन नामों में बदलाव किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को सियासी हलचल तेज होती जा रही है।आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। आप उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को बाद में बदला जा सकता है, यदि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप नहीं हैं।
पार्टी ने लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, अमेठी, बहराइच, बारा बांकी, बलिया सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia