गुजरात में सड़क किनारे झोपड़ियों में सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौके पर ही मौत, 4 से ज्यादा लोग घायल

अमरेली जिले में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब सावरकुंडला तहसील के बड़ाड़ा गांव में महुआ की ओर जा रहे ट्रक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के अमरेली जिले में सोमवार को सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार से पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीड़ित के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

अमरेली जिले में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब सावरकुंडला तहसील के बड़ाड़ा गांव में महुआ की ओर जा रहे ट्रक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया।


इस भयंकर हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ितों को सावरकुंडला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, घायलों में से एक शख्स की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं इस घटना पर सीएम विजय रुपाणी ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया और अमरेली कलेक्टर को घटना की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia