असम के गुवाहटी में चलती एम्बुलेंस में लगी आग, मरीज के साथ दो अन्य बाल-बाल बचे
गुवाहाटी पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण अचनाक से चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। इस दुर्घटना में मरीज, उसके सहयोगी और एम्बुलेंस चालक किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया।
असम की राजधानी गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल यहां एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एक एम्बुलेंस में अचानक से सड़क पर आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे हैं।
गुवाहाटी पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण अचनाक से चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। इस दुर्घटना में मरीज, उसके सहयोगी और एम्बुलेंस चालक किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण रनिंग एम्बुलेंस में आग लग गई। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचने से पहले एम्बुलेंस पूरी तरह से जल गई, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। हालांकि, एम्बुलेंस में सवार सभी लोग किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia