जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर हंगामा, विधायकों में धक्का-मुक्की और हाथापाई, फाड़े गए पोस्टर

लांगेट के विधायक शेख खुर्शीद सदन में एक पोस्टर लेकर पहुंच गए थे, जिसमें आर्टिकल 370 की बहाली की मांग की गई थी। जिसके बाद ये हंगामा हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। आर्टिकल 370 पर हाथापाई की भी नौबत आ गई। इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें, लांगेट के विधायक शेख खुर्शीद सदन में एक पोस्टर लेकर पहुंच गए थे, जिसमें आर्टिकल 370 की बहाली की मांग की गई थी।

इस पोस्टर को देखकर बीजेपी के विधायक भड़क गए और उन्होंने उनके हाथ से उस पोस्टर को छीन लिया। इस दौरान हाथापाई की नौबत आ गई। बीजेपी विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर लेकर उसे फाड़ दिया। इसके बाद बीजेपी एमएलए ने जमकर हंगामा किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia