दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियों ने पाया काबू
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम एक खुले इलाके में था, लेकिन आग लगने से फर्नीचर और कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को गोदाम में आग लगी थी। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 10:30 बजे गोदाम में आग लगने के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि गोदाम एक खुले इलाके में था, लेकिन आग लगने से फर्नीचर और कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia