मुंबई में टला बड़ा रेल हादसा! कसारा स्टेशन पर दो हिस्सों में बंटी पंचवटी एक्सप्रेस, इंजन के साथ चली गई एक बोगी

पंचवटी एक्सप्रेस सुबह करीब 8.40 पर मुंबई की ओर जा रही थी। इस दौरान कसारा स्टेशन के पास कोच संख्या संख्या 3 और 4 अलग हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कसारा स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से इंजन और एक बोगी मुंबई की ओर आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाने के इंजन और कोच रुक गए। जिसकी वजह से मध्य रेलवे मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। ट्रेन करीब 35 मिनट तक रुकी रही। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

बता दें कि पंचवटी एक्सप्रेस सुबह करीब 8.40 पर मुंबई की ओर जा रही थी। इस दौरान कसारा स्टेशन के पास कोच संख्या संख्या 3 और 4 अलग हो गए। जिसके बाद सुबह 9 बजकर 2 मिनट के करीब पंचवटी एक्सप्रेस के डिब्बों को वापस जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त होने के बाद सुबह सवा नौ बजे के करीब पंचवटी एक्सप्रेस को मुंबई की ओर रवाना किया गया।

इस दौरान ट्रेन करीब 35 मिनट तक कसारा स्टेशन के पास रुकी रही। हादसे में कोई क्षति या किसी को चोट नहीं लगी है। सीपीआरओ मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उस लाइन पर ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia