गोवा में टला बड़ा हादसा, उड़ान भरने से पहले पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री
यह हादसा सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुआ। ‘दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना था, लेकिन पक्षी के टकराने के कारण रनवे पर ही विमान को रोकना पड़ा।''
गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहे एयर इंडिया के विमान से बुधवार को सुबह एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुआ।
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना था, लेकिन पक्षी के टकराने के कारण रनवे पर ही विमान को रोकना पड़ा।''
उन्होंने कहा, ''उड़ान तुरंत रद्द कर दी गई और विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया।''
बता दें कि विमान से जब पक्षी की टक्कर होती है तो उसे बर्ड स्ट्राइक कहते हैं। बर्ड स्ट्राइक काफी खतराक भी साबित हो सकती है। दरअसल, पक्षी के टकराने के बाद पायटल अपनी नियंत्रण खो सकता है। वहीं, अगर पक्षी इंजन में फंस जाता है तो इंजन फेल होने का भी खतरा बढ़ जाता है। विमान के इंजन में पक्षी फंसने से विमान में आग भी लग सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia