दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट, कई गाड़ियों के शीशे टूटे, मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौजूद

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौजूद है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

आईएएनएस

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इजरायल दूतावास के पास कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट शहर के 5 औरंगजेब रोड पर हुआ। शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इस मामले को देख रहे हैं। कई पुलिस टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री के बारे में पता लगाना अभी बाकी है।"

अग्निशमन विभाग की जानकारी के अनुसार, उन्हें शाम 5.11 बजे कॉल आया, और तीन दमकलों को काम पर लगाया गया। विस्फोट में पास में खड़े एक वाहन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia