गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि जब घटना के बारे में कॉल मिली, तो दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा उपकरण निर्माण इकाई में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

गुरुग्राम अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, अग लगने की सूचना सुबह 2.24 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर दर्जनों दमकल गाड़ियों को भेजा गया।

आग पर सुबह 10 बजे तक काबू पा लिया गया, लेकिन कूलिंग ऑपरेशन जारी रहा।

अधिकारियों को संदेह है कि आग इमारत में शॉर्ट सर्किट या किसी गैस के रिसाव से लगी है।

अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि जब घटना के बारे में कॉल मिली, तो दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर नौ लोग थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से दो को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia